राजनगर : संतान की दीर्घायु के लिए की गई जितिया पूजा
Rajnagar (Shiv charan) : राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में सुकरा मंडल के घर में जितिया पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. अष्टमी के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख विधि विधान से धूप, दीप, पुष्प ,मिठाई फल आदि अर्पित कर पूजा अर्चना कर अपनी संतान की लंबी आयु की कामना करते हुए, सुख- समृद्धि, रोग मुक्त वातावरण की कामना की. पूजा के बाद पुजारी ने जितिया कथा सुनाई. जितिया के दिन जीतमूवाहन की पूजा का विधान है. अष्टमी के दिन प्रदोष काल में तालाब के निकट कुशा से जीत जीतमूवाहन की मूर्ति बनाई जाती है. साथ ही कथा अनुसार चील और सियारिन की मूर्तियां भी गोबर से बनाई जाती हैं. सबसे पहले जीतमूवाहन को धूप, दीप और फूल, मिठाई, एक धान का पौधा, अक्षत चढ़ाकर तथा चील और सियार को लाल सिंदूर लगाते हैं. उसके बाद चील और सियारिन का कथा सुनाते हैं. पूजा में गोपबन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा के पूर्व प्रधानाध्यापक नुनु राम महतो, कृष्ण चंद्र महतो, विशेश्वर मंडल, सुनील दुबे, नितीश महतो, नंदलाल मंडल, गोपी चन्द्र मंडल व दीपक मंडल, प्रमोद मंडल, सोमनाथ नन्द एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment