Search

राजनगर:  निरंतर बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, कई मार्गों पर आवागमन बाधित

Rajnagar (Shiv charan):  शुक्रवार से रुक रुक कर निरंतर जारी मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पूरे सावन महीने में पानी के लिये तरसते लोगों में अब बारिश के इस विकराल रूप को देख कर दहशत होने लगी है. क्षेत्र में अनेक कच्चे घरों की दीवारों के दरकने की चिंता से लोग परेशान हैं. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rain-water-entered-many-houses-due-to-water-logging-near-kachari-pond-people-upset/">चाईबासा

: कचहरी तालाब के समीप जलजमाव होने से कई घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग परेशान

18 घंटे से बिजली गुल, मोबाइल नेटवर्क भी गायब

रात से ही बिजली बंद रहने से मोबाइल चार्ज करना भी कठिन हो गया है. जिनके मोबाइल चार्ज हैं उन्हें नेटवर्क नहीं मिल रहा है. बारिश के संकट के समय लोग अपने मित्र, परिचित, रिश्तेदारों की हाल-चाल भी नहीं ले पा रहे हैं. राजनगर में 18 घंटे से बिजली गुल है साथ मे मोबाइल नेटवर्क भी गायब है. कुछ स्थानों पर ही नेटवर्क काम कर रहा है. हालांकि राजनगर के लिये बिजली गुल रहना कोई नयी बात नहीं है. सामान्य दिनों में भी यह समस्या रहती है.

कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध रहने से आवागमन बाधित

[caption id="attachment_394166" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/20aug9a.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> राजनगर जुगसलाई मुख्य सड़क पर डूबा टंगरानी पुल.[/caption] हाता-चाईबासा मुख्य पथ एनएच 220 पर बाघरायसाई में लगातार हो रही बारिश से ईमली का बड़ा पेड़ गिर कर सड़क पर फैल गया. जिसके कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने ही  कुछ टहनियां काट कर बगल से आवागमन योग्य रास्ता बनाया. राजनगर से जिला मुख्यालय सरायकेला जाने के मुख्य सड़क पर खरकई नदी पर बने तीतिर्बिला पुल डूब जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. राजनगर जुगसलाई मुख्य सड़क पर टंगरानी में भी पुल डूब गया है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के भी अनेक नालों पर बने पुल पुलिया डूब गए हैं. जिसके कारण अनेक स्थानों पर आवागमन बाधित हो रहा है. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-blackout-situation-due-to-incessant-rain-trees-and-electric-poles-fell-due-to-strong-wind/">चांडिल:

लगातार हो रही बारिश से ब्लैकआउट की स्थिति, तेज हवा से गिरे पेड़ और बिजली के पोल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp