Search

राजनगर : दूसरों का घर रोशन रखने में सक्रिय सांसद प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब रहने से अंधेरे में

Rajnagar (Shiv Charan) : राजनगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के एक मामले को लेकर बाजार में चर्चा गर्म है.  मामला यह है कि राजनगर के पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं मौजूदा सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम के घर में जिस ट्रांसफार्मर के माध्यम बिजली आती थी, वह खराब हो गया है. जो समाजसेवी दूसरों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने में तुरंत लग जाते थे, अब स्वयं पिछले 24 घंटे से अंधेरे में हैं. अभी दो दिन और अंधेरे में ही रहने की संभावना भी है. इसे भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-news-11-director-arup-chatterjee-gets-bail-in-11-lakh-scam-case/">धनबाद:

न्यूज 11 के निदेशक अरूप चटर्जी को 11 लाख के घोटाला मामले में मिली जमानत

बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है ट्रांसफार्मर का मामला

राजनगर बाजार क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. जिस समाजसेवी द्वारा लोगों की बिजली संबंधित समस्या का समाधान त्वरित किया जाता था आज उनके घर में भी बिजली आपूर्ति ठप है. मिली जानकारी अनुसार इस संबंध में जब बिजली विभाग से उन्होंने बात की, तब विभागीय पदाधिकारी ने आवेदन देने को कहा. यह भी कहा गया कि आवेदन देने के बाद प्रक्रिया के अनुसार ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा. यह मामला जहां सांसद प्रतिनिधि के लिये प्रतिष्ठा का मामला बन गया है वहीं बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे भी पढ़ें: आतंकी">https://lagatar.in/terrorist-opened-big-secret-said-pak-army-gave-training-colonel-gave-money-for-suicide-attack-in-india/">आतंकी

ने खोला बड़ा राज, कहा- पाक सेना ने दी ट्रेनिंग, भारत में आत्मघाती हमले के लिए कर्नल दिए पैसे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp