Search

राजनगर : विश्व साक्षरता दिवस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों में बांटे पाठ्य सामग्री

Rajnagar (Shiv Charan) : विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो द्वारा गुरुवार को राजनगर के गोपबंधु उच्च विद्यालय हामंदा के छात्र-छात्राओं में पाठ्य सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दिन का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. देश में जितने अधिक लोग शिक्षित होंगे, देश उतनी तेजी से तरक्की करेगा. इसे भी पढ़ें : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-legal-information-given-to-the-children-of-bir-diba-kishun-school/">राजनगर

: बीर डिबा किशुन स्कूल के बच्चों दी गई कानूनी जानकारी

देश में साक्षरता दर बहुत कम - रोहित महतो

उन्होंने बताया कि हमारे विशाल देश में 130 करोड़ से अधिक की जनसंख्या है. अभी भी देश में साक्षरता दर बहुत कम है, जो चिंतनीय विषय है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विश्व साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोलक प्रधान, राम प्रसाद महतो, परेश चंद्र महतो, घासीराम महतो, अनीता महतो, शिवारानी, सुनीता बिरुली, इंद्रजीत प्रधान, नृपराज प्रधान सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp