Rajnagar (Shiv Charan) : विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो द्वारा गुरुवार को राजनगर के गोपबंधु उच्च विद्यालय हामंदा के छात्र-छात्राओं में पाठ्य सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दिन का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. देश में जितने अधिक लोग शिक्षित होंगे, देश उतनी तेजी से तरक्की करेगा. इसे भी पढ़ें : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-legal-information-given-to-the-children-of-bir-diba-kishun-school/">राजनगर
: बीर डिबा किशुन स्कूल के बच्चों दी गई कानूनी जानकारी
: बीर डिबा किशुन स्कूल के बच्चों दी गई कानूनी जानकारी

Leave a Comment