Search

राजनगर : शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा शांति से मनाने का निर्णय

Rajnagar (Shiv Charan) : राजनगर थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बीडीओ डांगुर कोड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी चंदन कुमार एवं बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू उपस्थित थे. राजनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं कमेटी के पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने पर चर्चा किया गया. इसे भी पढ़ें : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-family-welfare-day-will-be-celebrated-on-21st-of-every-month-dr-jagannath/">राजनगर

: प्रतिमाह 21 तारीख को मनाया जाएगा परिवार कल्याण दिवस- डॉ जगन्नाथ
[caption id="attachment_426251" align="aligncenter" width="569"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/rajnagar-baithak-2.jpeg"

alt="" width="569" height="379" /> बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्य[/caption]

सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी नजर

बीडीओ ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की सभी से अपील की. प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया. साथ ही कहा कि भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों में प्रशासन द्वारा पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस हर पूजा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त करती रहेगी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-villagers-protest-against-fecal-sludge-management-plan-in-gram-sabha/">सरायकेला

: ग्रामसभा में ग्रामीणों ने फेकल स्लज मैनेजमेंट योजना का किया विरोध
सोशल मीडिया पर धार्मिक भेद भाव वाले मैसेजों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. बैठक में हीरालाल सतपथी, लालटु महतो, नींबू महाकुड़, दिनेश प्रधान, खिरोद प्रधान, दिनेश महतो,मुखिया रासमणि हांसदा, राजो टुडू, पिंकी बारदा समेत शांति समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp