Seraikela (Bhagya sagar singh) : 9 अगस्त को होने वाले मुहर्रम के त्योहार को लेकर राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह एवं राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू उपस्थित थे. बैठक में मुस्लिम समुदाय का त्योहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. राजनगर थाना क्षेत्र में एक मात्र मुस्लिम बहुल गांव शोभपुर है. जहां प्रतिवर्ष ग्रामीण शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाते है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mla-and-zip-vice-president-reached-the-camp-called-for-settlement-of-matters-related-to-payment-of-compensation/">चांडिल
: मुआवजा भुगतान से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए आहूत शिविर में पहुंची विधायक व जिप उपाध्यक्ष बैठक में उपस्थित अंजुमन मुस्लिम कमेटी शोभापुर के सदर नाइब मोहम्मद शेर ने बताया कि मोहर्रम के दिन गांव के ईदगाह में सुबह नमाज अदा की जाती है. इसमें समस्त ग्रामीण उपस्थित रहते हैं. इसी दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आपत्ति जनक पोस्ट ना डालें. किसी समुदाय विशेष के बारे में कोई अपवाह फैलाने वाले पोस्ट करने से बचें. शान्ति समिति की बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू, करमु पान, बीपीओ मनोज तियु, बीईओ सुनील केशरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
राजनगर : प्रखंड कार्यालय में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

Leave a Comment