Search

राजनगर : साप्ताहिक हाट बाजार में शौचालय एवं सड़क की कमी से लोग परेशान

Rajnagar (Shiv Charan) : राजनगर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दुकानदारों व ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. न तो यहां पक्की सड़के हैं और न ही दुकान लगाने के शेड इत्यादि की व्यवस्था. बारिश से जहां सड़के कीचड़ से भर जाती है वहीं, बारिश में सर छुपाने तक की कोई व्यवस्था नहीं है. शौचालय का न होना भी एक बड़ी समस्या है. हालाकिं साप्ताहिक हाट परिसर में दुकान लगाने के लिए शेड बनाये गए है परंतु वह पर्याप्त नहीं हैं. इसे भी पढ़ें :  चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-a-meeting-of-teachers-and-parents-organized-in-middle-school-guira/">चाईबासा

: मध्य विद्यालय गुईरा में शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक आयोजित

क्या-क्या है समस्याएं

कुछ छोटे-छोटे दुकानदार तिरपाल लगा कर धूप एवं बारिश से अपने को सुरक्षित रखते हैं. सबसे बड़ी समस्या हाट तक आवागमन करने के लिए सड़क का नहीं होना है. दुकानदारों का अन्य मौसम में काम चल जाता है पर बारिश के दिनों में कीचड़ एवं जलजमाव से काफी परेशानी होती है. निरन्तर लोग फिसल कर गिरते रहते है. यहां शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है जिससे दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर महिलाओं को परेशानी होती है. सम्बन्धित विभाग द्वारा कभी भी हाट परिसर की व्यवस्था को लेकर ध्यान नहीं देना लोगों की समझ से परे है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-made-paintings-of-freedom-fighters-on-the-walls-of-kolhan-university-depicting-their-struggles/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय की दीवारों पर विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की बनाई पेंटिंग

दूर-दराज के इलाकों से आते है लोग

राजनगर में प्रति सप्ताह दो दिन साप्ताहिक हाट बाजार बुधवार एवं रविवार को लगता हैं. बुधवार को सबसे बड़ा बाजार लगता है. इसमें आसपास के कई गांवों के हजारों ग्रामीण खरीददारी करने आते हैं. साथ ही किसान एवं पशु पक्षी (कबूतर, बत्तख एवं मुर्गे) पालक भी अपने-अपने विभिन्न तरह के उत्पाद साप्ताहिक हाट में बेचने के लिये लाते हैं. इस भीड़ में महिलाएं, बच्चे एवं वृद्धजन भी रहते हैं. ऐसे में सुविधाओं का अभाव होने से लोगों में रोष देखा जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp