Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गुरुवार को कृष्णापुर गांव में
लाभुक सनत दास के यहां 112 पौधे रोपे
गए. अभी सांकेतिक तौर पर कुछ फलदार वृक्ष के पौधे रोपे गए
हैं. जिसमें 56 आम एवं 56
मिश्रित अन्य पौधे रोपे
जाएंगे. बीडीओ
डांगुर कोड़ा ने मौके पर कहा कि वर्तमान समय में तीव्र गति से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा
है. पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों का होना आवश्यक
है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-loan-of-rs-18-lakh-37-thousand-distributed-among-43-farmers-in-mega-kcc-loan-camp/">मझगांव
: मेगा केसीसी ऋण शिविर में 43 किसानों के बीच 18 लाख 37 हजार रुपए का ऋण वितरित खाली भूखंड पर पौधरोपण अवश्य करें
सभी से मेरा अपील है कि अपने आंगन सहित खेत खलिहान जहां भी खाली भूखंड हो वहां पौधरोपण अवश्य
करें. प्रति वर्ष कम से कम 20 पौधे लगाने का लक्ष्य बना
लें. बीस सूत्री अध्यक्ष
धार्मा मुर्मू ने भी पौधरोपण की आवश्यकता एवं महत्ता पर अपने विचार रखते कहा कि हमें अपने स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ पौधे के महत्व को समझना
चाहिए. पर्यावरण संतुलन के लिए यह अत्यंत आवश्यक
है. उन्होंने यह भी कहा कि पौधरोपण के साथ ही उसके पेड़ बनने तक संरक्षण भी आवश्यक
है. जेई मनोज गुप्ता ने बताया कि बगान के अंदर पौधों की सिंचाई हेतु मनरेगा से 6 जलकुंड एवं एक
नाडेप बनाया
जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-distributed-pension-acceptance-letters-in-kaliyam-panchayat-bhawan/">चाकुलिया
: कालीयाम पंचायत भवन में विधायक ने पेंशन स्वीकृति पत्र बांटे इस अवसर पर ये हुए शामिल
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी
डांगुर कोड़ा, बीस
सुत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि
धर्मा मुर्मू,
करमु पान, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, मुखिया
राजो टुडू, जेई मनोज गुप्ता, रोजगार सेवक सुनीता महतो, वार्ड सदस्य दीनबंधु महतो,
सुबोल महतो, ब्रजेश कुण्टिया,
लाभुक सनत दास ने अपने-अपने हाथों से एक-एक पौधे
लगाए. इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment