Rajnagar (Shiv charan) : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप
मुरुमडीह पुल में शुक्रवार अहले सुबह नदी में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर गिर
गई. घटना के 24 घंटे बाद लापता ट्रेलर चालक की शव पुलिस ने बरामद
की. मृत ट्रेलर चालक जमशेदपुर के न्यू बारीडीह
फौजा सिंह बागान निवासी गुरदीप सिंह (26) के रूप में हुई
है. पुलिस को शव बरामद करने में
कड़ी मशक्कत करनी
पड़ी. गौरतलब हो कि शुक्रवार को टाटा से चाईबासा की ओर जाने के क्रम में ट्रेलर
मुरूमडीह पुल पर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई
थी. [caption id="attachment_401363" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Rajnagar-Accident.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मुरुमडीह पुल से गिरी ट्रेलर.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bag-snatched-from-woman-in-sitaramdera/">जमशेदपुर
: सीतारामडेरा में महिला से बैग छिनतई चेक डैम का फाटक खोलने के बाद दिखा शव
नदी में पानी भरा हुआ था जिसके कारण चालक को खोज पाना मुश्किल भरा काम
था. शुक्रवार को पुलिस ने दिनभर खोजबीन की उसके बाद भी शव बरामद नहीं हो
पाई. बाद नदी में बनी चेक डैम का फाटक खोला
गया. रात भर पानी
छोड़ा गया जिसके बाद सुबह चालक का एक हाथ पानी के अंदर दिखा इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले
लिया. शव मिलने की खबर पाते ही परिजन एवं बस्तीवासी राजनगर थाना पहुंचे और परिजन विलाप करते नजर
आए. जानकारी के अनुसार मृत चालक गुरदीप सिंह के सात साल की एक बेटी तथा दो बेटे एक चार साल का तथा दूसरा बेटा डेढ़ साल का
है. पुलिस ने इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया
है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-single-speech-competition-organized-in-kashidih-high-school/">जमशेदपुर
: काशीडीह हाई स्कूल में एकल भाषण प्रतियोगिता आयोजित सड़क का चौड़ीकरण हुआ लेकिन अब तक नहीं बना नया पुल
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर के
मुरुमडीह नाला स्थित पुल में दुर्घटनाएं आम बात
है. इस पुल पर अब तक न जाने कितनों की जिंदगी जा चुकी
है. इस सड़क पर यह पुल दुर्घटना के लिहाज से काफी खतरनाक बना हुआ
है. पुल काफी संकरी
है. सड़क का चौड़ीकरण
हुआ. लेकिन आज तक नया पुल का निर्माण नहीं
हुआ. पुल काफी पहले बना हुआ
है. दोनों ओर से पुल काफी डाउन में बना
है. जिससे तेज रफ्तार वाहन अक्सर आपस में टकरा जाते हैं अथवा अनियंत्रित होकर वाहन पुल से नीचे गिर जाते
हैं. चार पांच साल पहले भी यहां एक बड़ी दुर्घटना में तीन लोग मारे गए थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment