Search

राजनगर : बाजार में यात्री पड़ाव एवं शौचालय की कमी से महिलाएं परेशान

Rajnagar (Shiv Charan) : राजनगर बाजार चाईबासा-हाता मुख्य सड़क किनारे स्थित है, बाजार में दिन भर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन जारी रहता है. कुछ लोग दुकानों में खरीददारी करने आते हैं तो कुछ अन्यत्र आने जाने के क्रम में वाहनों के इंतजार में भी खड़े रहते हैं. सुबह से देर शाम तक बाजार क्षेत्र में भीड़ रहाती है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-two-day-inter-feeder-center-boxing-concludes-participants-honored/">किरीबुरू

: दो दिवसीय इंटर फीडर सेंटर बॉक्सिंग का हुआ समापन, प्रतिभागी हुए सम्मानित

महिला यात्रियों को होती है ज्यादा परेशानी

बाजार क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण कहीं आने जाने वाले यात्रियों को वाहन का इंतजार सड़क किनारे खड़े रह कर करना पड़ता है. ठंड एवं धूप के मौसम में खुले आसमान के नीचे या किसी वृक्ष के नीचे यात्री खड़े हो जाते हैं. लेकिन बरसात के दिनों में अगल-बगल के दुकानों में इन्हें शरण लेनी पड़ती है. आस-पास में शौचालय नहीं रहने से बाजार में खरीददारी करने आये महिलाओं एवं महिला यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी होती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp