Search

बोले राजनाथ सिंह, दुष्ट देश पाकिस्तान के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं

राजनाथ सिंह से बातचीत के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के जवानों ने वंदे मातरम और `भारत माता की जय` के नारे लगाये. Srinagar : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुरुवार को श्रीनगर में कहा कि भारत कभी युद्ध का पक्षधर नहीं रहा, लेकिन हमारी संप्रभुता पर हमला किया जायेगा तो हम जवाब देंगे. कहा कि पाकिस्तान जैसे दुष्ट देश के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं. इन पर निगरानी रखी जानी चाहिए.बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार रक्षा राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ भारत द्वारा चलाई गयी, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है. रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों को उनका धर्म` पूछकर मार डाला. उनके कर्म` को देखकर उनका सफाया कर दिया, यह हमारा `भारतीय धर्म है. कहा कि पिछले 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से जारी आतंकवाद का सामना कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने आज पूरी दुनिया के सामने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. पाकिस्तान भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न होने दे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सवाल खड़ा करते हुए राजनाथ सिंह ने पूछा कि क्या पाकिस्तान जैसेगैर-जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? सुझाव दिया कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में रखा जाना चाहिए बता दें कि राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने यहां पहुंचे हैं. श्रीनगर में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है . मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं. , मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में आपका आभार प्रकट करने आया हूं. श्रीनगर एयर बेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के जवानों ने वंदे मातरम और `भारत माता की जय` के नारे लगाये. राजनाथ सिंह  के सात CM  उमर अब्दुल्ला और  LG मनोज सिन्हा भी मौजूद थे इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/deceptive-bihar-government-stopped-me-from-talking-to-dalit-students-rahul/">बिहार

की धोखेबाज सरकार ने दलित छात्रों से बात करने से रोका :राहुल 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp