Search

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान-चीन को चेताया, कहा, एक ईंच जमीन भी हड़पने की कोशिश की, तो देंगे करारा जवाब

NewDelhi : अगर पाकिस्तान या देश विरोधी ताकतें देश की शांति भंग करने की कोशिश करते हैं तो नया भारत मुंहतोड़ जवाब देगा.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सीधे चेतावनी दी है.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन चेताया कि अगर किसी देश ने उसकी एक ईंच जमीन भी हड़पने की कोशिश की, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. राजनाथ सिंह ने सर्जिकल एवं हवाई हमले करने की भी चेतावनी दी. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-drugs-case-bombay-high-court-bail-order-copy-issued-no-evidence-of-conspiracy-against-aryan/">मुंबई

ड्रग्स केस : NCB को बॉम्बे हाईकोर्ट से करंट लगा, जमानत ऑर्डर कॉपी जारी, आर्यन के खिलाफ साजिश का सबूत नहीं  

राजनाथ सिंह  उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए 

बता दें कि  राजनाथ सिंह  उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा` के दूसरे चरण की शुरुआत करने पहुंचे थे. यात्रा पिथौरागढ़ जिले में झौलखेत मूनाकोट से शुरू हुई है.     इस क्रम में रक्षा मंत्री  ने कहा, हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा संबंध चाहते हैं. भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया, न ही इसने किसी विदेशी भूमि पर कब्जा किया है. पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध भारत की संस्कृति रही है, लेकिन कुछ लोग इसे नहीं समझते हैं.  मुझे नहीं पता कि यह उनकी आदत है या स्वभाव.

सर्जिकल एवं हवाई हमले करेंगे

पाकिस्तान का नाम लेते हुए  रक्षा मंत्री  ने कहा कि वह आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहता है और उसे कड़ा संदेश दे दिया गया है.  उन्होंने कहा, ``हमने पश्चिमी सीमा पर अपने पड़ोसी को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर उसने सीमा लांघी तो हम न केवल सीमाओं पर पलटवार करेंगे, बल्कि उसके क्षेत्र में भी घुस जायेंगे और सर्जिकल एवं हवाई हमले करेंगे. इसे भी पढ़ें : सिद्धू">https://lagatar.in/sidhu-called-imran-his-elder-brother-then-bjp-got-angry-attack-rahul/">सिद्धू

ने इमरान को बड़ा भाई कहा, तो भड़की भाजपा, कहा, जिसका डर था वही हुआ, राहुल को घेरा   

भारत के पड़ोसियों को चेतावनी दी कि वे किसी भ्रम में नहीं रहें

रक्षा मंत्री ने चीन का नाम लिए बिना कहा, हमारा एक और पड़ोसी है. (जो लगता है चीजों को नहीं समझता है)सिंह ने कहा कि वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अगर दुनिया के किसी भी देश ने हमारी एक ईंच जमीन भी हड़पने का प्रयास किया तो भारत करारा जवाब देगा. कहा कि 1971 में भारत की जीत के बारे में हर कोई जानता है. सिंह ने भारत के पड़ोसियों को चेतावनी दी कि वे किसी भ्रम में नहीं रहें. रक्षा मंत्री ने कहा कि नेपाल में लिपुलेख से मानसरोवर तक सड़क के बारे में गलत धारणा बनाने का प्रयास किया गया.  उन्होंने कहा, लेकिन यह नेपाल के साथ हमारे निकट सांस्कृतिक संबंधों को प्रभावित करने में विफल रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp