Search

मिट्ठू सिंह दा ब्याह में पहली बार सरदार के रूप में दिखेंगे राजपाल यादव, रांची पहुंची पूरी टीम, देखें वीडियो

Ranchi: जाने माने हास्य अभिनेता राजपाल यादव पहली बार एक सरदार के रोल में नजर आएंगे. अपनी आने वाली फिल्म ‘मिट्ठू सिंह दा ब्याह’ में वे लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मिट्ठू सिंह अपनी शादी को लेकर परेशान हैं और इसमें क्या क्या परिस्थितियां बनती हैं उस पर सिचुएशनल कॉमेडी है. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक किंग पाजी हैं. जबकि सह निर्देशक रांची के सप्तक नियोगी हैं. इस फिल्म में हास्य अभिनेता हेमंत पांडे भी नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम रांची पहुंची है. देखें वीडियो इसे भी देखें

पहली बार सरदार का रोल निभाना एक मजेदार अनुभव रहा– राजपाल यादव

रांची में इस फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में आए राजपाल यादव ने कहा कि इस फिल्म में सरदार का रोल निभाना भी एक मजेदार अनुभव रहा, क्योंकि उनकी कद का सरदार कहीं नहीं मिलेगा. उन्होंने झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं और सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां कि फिल्म इंडस्ट्री निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी. क्योंकि यहां खूबसूरत लोकेशन भरे पड़े हैं और यहां का मौसम भी राहत देने वाला है. उन्होंने यूपी के चुनाव पर भी कहा कि लोगों को सही सरकार चुनना चाहिए. राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे निष्क्रिय राजनीति में ही रहना पसंद करेंगे. बता दें कि पिछले चुनाव में राजपाल यादव ने संभव पार्टी से अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

झारखंड में है प्राकृतिक सुंदरता का खजाना- हेमंत पांडे, अभिनेता

फिल्म में मिट्ठू सिंह के दोस्त की भूमिका निभाने वाले हेमंत पांडे ने कहा कि इस फिल्म का अनुभव बेहद मजेदार रहा और उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रदूषण मुक्त वातावरण है जो कि शहरों में करोड़ों खर्च कर के भी नहीं मिलता. यहां कि प्राकृतिक खूबसूरती बेमिसाल है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/after-pm-modi-akhilesh-attacked-yogi-today-said-he-knows-ganga-is-dirty-so-did-not-take-a-dip/">पीएम

मोदी के बाद आज योगी पर हल्ला बोला अखिलेश ने, कहा, वे जानते हैं गंगा गंदी है, इसलिए डुबकी नहीं लगाई

फिल्म का हिस्सा बनना गर्व की बात- सप्तक नियोगी

इस फिल्म के सह निर्देशक रांची के सप्तक नियोगी हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है. उनकी अगली फिल्म की शूटिंग झारखंड के लोकेशन पर होगी.

अपनी अगली फिल्म की शूटिंग झारखंड में करेंगे- किंग पाजी

फिल्म के निर्माता निर्देशक किंग पाजी ने कहा कि ये उनकी पहली फिल्म है जिसे उन्होंने निर्देशित किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा. किंग पाजी ने कहा कि झारखंड में फिल्म को लेकर लोगों में काफी जागरूकता है और वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग झारखंड में करेंगे. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/lack-of-beds-in-rims-treatment-of-patients-on-the-floor-amidst-severe-cold/">रिम्स

में बेड की कमी, कड़ाके की ठंड के बीच फर्श पर मरीजों का इलाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp