Search

राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, तबियत में हो रहा सुधार

LagatarDesk :   कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव  को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है.  कॉमेडियन को 15 दिन के बाद होश आया है. उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स की टीम कॉमेडियन की हर पल मॉनिटरिंग कर रही है.  राजू श्रीवास्तव के पीआरओ और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आया है. इस खबर के बाद फैंस, सेलेब्स और  कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आयी है. (पढ़ें, प्रेम">https://lagatar.in/two-ak-47s-recovered-from-prem-prakashs-hideout-ranchi-police-officials-reached-ed-office/">प्रेम

प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 बरामद मामला : ईडी ऑफिस पहुंचे रांची पुलिस के पदाधिकारी)

10 अगस्त को राजू को आया था हार्ट अटैक

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल में चलने के दौरान राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद से वह दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती है. हालांकि 11वें  दिन उनकी हेल्थ सुधार होने लगा था.  उनकी बॉडी में मूवमेंट होने लगा था. लेकिन ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो 11वें दिन कॉमेडियन का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आ गया था. साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-issues-notice-to-gujarat-government-for-the-release-of-convicts-in-bilkis-bano-case/">सुप्रीम

कोर्ट ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई को लेकर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया

 सेल्फी लेने एम्स के आईसीयू में पहुंचा अनजान शख्स

मालूम हो कि कुछ दिन पहले एक अनजान शख्स राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने आईसीयू में पहुंच गया था. हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ ने उस शख्स को रोककर पूछताछ की थी. तब तक राजू श्रीवास्तव के परिजन वहां पहुंच गये थे और हॉस्पिटल की लापरवाही पर भड़के थे. उन्होंने सिक्योरिटी में शिकायत भी की थी. जिसके बाद एम्स के आईसीयू के बाहर गार्ड की तैनाती की गयी थी. ताकि बिना अनुमति कोई अंदर ना जा सके. इसे भी पढ़ें : मोमेंटम">https://lagatar.in/cid-formed-a-three-member-team-to-investigate-momentum-jharkhand/">मोमेंटम

झारखंड की जांच के लिए सीआइडी ने तीन सदस्यीय टीम का किया गठन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp