Search

राज्यसभा : सभापति जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच बहस, विपक्ष का वॉकआउट

NewDelhi : आज शुक्रवार को राज्यसभा में एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच जोरदार बहस हो गयी. श्री धनखड़ ने विपक्षी सांसदों पर संविधान और लोकतंत्र की अवहेलना का आरोप लगाया. जान लें कि उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान सभापति ने जया अमिताभ बच्चन का नाम सदन को संबोधित करने के लिए पुकारा. सभापति द्वारा नाम पुकारे जाने पर जया बच्चन ने धनखड़ के टोन पर सवाल उठाया. सदन में हंगामा होने लगा. जया बच्चन की टोन वाली बात सुन कर सभापति जगदीप धनखड़ उन पर बरस पड़े. मामला इतना बढ़ गया कि पूरे विपक्ष ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट कर दिया.  

जगदीप धनखड़ के नाम पुकारे जाने के टोन पर जया बच्चन ने असहमति जताई

इससे पहले जगदीप धनखड़ के नाम के पुकारे जाने के टोन पर जया बच्चन ने असहमति जताई. कहा कि मैं एक कलाकार हूं. मैं बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस को खूब समझती हूं. मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आपका टोन स्वीकार्य नहीं है. कहा कि हम लोग कलीग्स हैं. भले ही आप चेयर पर बैठे हैं. सभापति धनखड़ ने जया बच्चन को रोकते हुए सीट पर बैठने का आग्रह किया. कहा, जया जी, आपने बहुत इज्जत कमाई है. एक ऐक्टर, डायरेक्टर के हिसाब से काम करता है. आप वह नहीं देख रही हैं, जो मैं यहां से देख रहा हूं. मैं हर रोज यह सब देखता हूं. सभापति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि आप कुछ भी होंगी. एक सेलेब्रिटी होंगी, लेकिन आपको डेकोरम समझना होगा. सभापति की बात पर सदन में काफी देर तक हो होंगामा होता रहा.

हम स्कूली बच्चे नहीं हैं, हममें से कुछ लोग सीनियर सिटीजंस हैं

राज्यसभा से वॉकआउट किये जाने के बाद जया बच्चन ने सभापति को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मैंने सभापति की टोन पर ऑब्जेक्शन किया था. हम कोई स्कूली बच्चे नहीं हैं. हममें से कुछ लोग सीनियर सिटीजंस हैं. जया ने आरोप लगाया कि जब नेता प्रतिपक्ष बोलने के लिए उठे, तो उन्होंने माइक बंद कर दिया. मुझे इस बात पर भी काफी गुस्सा आया. आखिर वह ऐसा कर कैसे सकते हैं. जान लें कि इससे पहले भी जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच राज्य सभा में नोक-झोंक हुई थी. उन्होंने(जया) खुद को जया अमिताभ बच्चन कहने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि उन्होंने अपने पति की उपलब्धियों पर गर्व जताया था. साथ ही कहा था कि पति के नाम के नीचे पत्नी का नाम नहीं दबना चाहिए.
Follow us on WhatsApp