एक साल से अधिक समय से निलंबित हैं एडीजी
14 फरवरी 2020 को राज्य सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को जगन्नाथपुर थाना में दर्ज राज्यसभा चुनाव से जुड़े मामले में निलंबित कर दिया था. निलंबन के पूर्व अनुराग गुप्ता सीआईडी में बतौर एडीजी पोस्टेड थे. बाद में केस की मॉनिटरिंग सीआईडी द्वारा की जाने लगी थी. तब सीआईडी एडीजी रहे अनिल पालटा की समीक्षा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अप्राथमिक अभियुक्त बना दिया गया था. वहीं, सरकार के स्तर से पीसी एक्ट जोड़ने की अनुसंशा भी की गई थी. इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म">https://lagatar.in/rape-case-sunil-tiwari-pleads-in-high-court-for-anticipatory-bail-bail-has-been-rejected-from-lower-court/">दुष्कर्ममामला: सुनील तिवारी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में लगायी गुहार, निचली अदालत से हो चुका है बेल रिजेक्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment