Ranchi: राज्यसभा चुनाव से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी राजकुमार अग्रवाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ रांची सीबीआई कोर्ट के चल रहे ट्रायल की प्रक्रिया को खत्म कर दिया है. इस मामले में सीता सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. CBI की चार्जशीट में बताया गया था कि सीता सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए 50 लाख रुपये लिए थे. बुधवार की सुनवाई के दौरान राजकुमार अग्रवाल के अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट को बताया कि जो पैसे बरामद हुए थे, वह उनके नहीं थे. एजेंसी ने उन्हें पैसों के मामलों में क्लीन चिट भी दे दी है. इसलिए उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई को रद्द किया जाना चाहिए. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट में राजकुमार अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई हुई.
इसे भी पढ़ें – आरक्षण में क्रीमी लेयर पर SC के फैसले का विरोध, भारत बंद का मिला जुला असर, ट्रेनें रोकी, पटना में लाठीचार्ज
[wpse_comments_template]