Ranchi : झारखंड राज्यसभा चुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा, या कांग्रेस और जेएमएम अलग-अलग कैंडिडेट उतारेगी, इस पर विराम दोपहर 2:00 बजे लग जाएगा. मुख्यमंत्री अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. जेएमएम के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कैंडिडेट की घोषणा की जाएगी. सूत्रों ने दावा किया है कि इस बार भी जेएमएम के तरफ से ही उम्मीदवार होगा. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी भी कैंडिडेट उतारने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि, राज्यसभा की 2 सीटों पर होने वाले चुनाव लेकर भाजपा ने एक कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आदित्य साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे भी पढ़ें – दीपक">https://lagatar.in/picture-which-deepak-prakash-had-filed-an-fir-as-a-morph-it-turned-out-to-be-original/">दीपक
प्रकाश ने जिस तस्वीर को मॉर्फ बताकर दर्ज कराया था FIR, वह तो निकली ओरिजनल [wpse_comments_template]
राज्यसभा चुनाव : दोपहर 2 बजे खुलेगा पिटारा, CM हेमंत करेंगे कैंडिडेट की घोषणा

Leave a Comment