- प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखंड कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक
- Lagatar News से बातचीत में प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, गठबंधन की तरफ से इस बार कांग्रेस का एक सीट पर बनता है दावा
की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
प्रभारी ने कहा, इस बार गठबंधन की तरफ से कांग्रेस का बनता है दावा
बैठक के बाद Lagatar">http://lagatar.in">LagatarNews से बातचीत में प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि इस बार गठबंधन की तरफ से कांग्रेस का राज्यसभा की एक सीट के लिए दावा बनता है. हालांकि इससे पहले गठबंधन के सभी सहयोगी दल आपस में राय मशवरा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 28 को जेएमएम विधायक दल की बैठक होनी है, उस समय तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
जेएमएम विधायक दल की बैठक के बाद ही स्थिति हो पाएगी साफ
कांग्रेस अब जेएमएम की रूख का इंतजार कर रही है. पार्टी नेताओं की जेएमएम विधायक दल की आगामी 28 मई की बैठक में नजर टिकी है. चर्चा है कि जेएमएम सुप्रीम शिबू सोरेन की अध्यक्षता में बुलायी बैठक में साझा या अकेले प्रत्याशी दिये जाने पर विचार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/peg-deputy-commissioner-inspected-remote-clusters-and-booths-of-arki/">खूंटी: उपायुक्त ने अड़की के सुदूर क्लस्टर और बूथों का किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश
कांग्रेस के कई नेता टिकट लेने की चाह में दिल्ली में कर रहे लॉबिंग
इधर कांग्रेस में राज्यसभा चुनाव के लिए कई नेताओं का नाम आगे चल रहे हैं. इसमें सबसे आगे रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय है. टिकट की चाह में बीते दिनों उनकी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी उनकी मुलाकात हुई है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी दिल्ली में हैं. वे स्वयं अपना दावा पेश कर रहे हैं. वे आलाकमान को पूर्व में किये वादों को याद दिला रहे हैं, और स्वयं को राज्यसभा में भेजने की बात कर रहे हैं. इसके लिए वे दिल्ली में जगह-जगह दावे भी कर रहे हैं. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जमेशदपुर से सांसद रहे डॉ. अजय कुमार भी टिकट लेने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- दीपक">https://lagatar.in/ajay-verma-who-viewed-jmms-social-media-got-notice-in-deepak-prakashs-photo-viral-case/">दीपकप्रकाश का फोटो वायरल मामले में JMM का सोशल मीडिया देखने वाले अजय वर्मा को मिला नोटिस [wpse_comments_template]