Search

राज्यसभा चुनाव : विधायक दल की बैठक में तय होगा जेएमएम प्रत्याशी, कांग्रेस नेताओं की बैठक दिल्ली में जारी

Ranchi : राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के साझा या कांग्रेस और जेएमएम के अलग-अलग प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस बार साझा प्रत्याशी देने पर अड़ी है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ झारखंड कांग्रेस की अहम बैठक गुरुवार शाम को हो रही है. वहीं, जेएमएम की तरफ से प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक, जेएमएम विधायक दल की बैठक 28 मई को बुलायी गयी है. चर्चा है कि बैठक में राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी सहित राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालतों पर चर्चा होगी. 28 मई को जेएमएम की बैठक पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर बुलायी गयी है. बैठक में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के सभी विधायकों के साथ वरिष्ठ नेता व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.

जेएमएम नेताओं के दावे के बाद ही दिल्ली में कांग्रेसियों की हो रही बैठक

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, इसे लेकर जेएमएम ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. कांग्रेस के लगातार दावे के बीच जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य कह रहे हैं कि जेएमएम के पास 30 विधायक है़ं. ऐसे में पार्टी का राज्यसभा की सीट पर स्वाभाविक दावा बनता है़. जेएमएम के इसी दावे के बाद प्रभारी अविनाश पांडेय ने कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्य़क्ष राजेश ठाकुर, चारों कार्यकारी अध्यक्ष, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, गीता कोड़ा और बंधु तिर्की सहित कई विधायकों को दिल्ली बुलाया है.

नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई तक निर्धारित है. नामांकन के केवल 5 दिन बचे हैं. ऐसे में गठबंधन के सहयोगियों को आपसी राय-मशविरा के साथ जल्द ही प्रत्याशी का चयन कर लेना है. इसे भी पढ़ें – तस्वीर">https://lagatar.in/identify-the-characters-in-the-picture-saryu-rai-shares-raghuvars-picture-with-prem-prakash-and-chaudhary-family/">तस्वीर

के किरदारों को पहचानिए: सरयू राय ने शेयर की प्रेम प्रकाश और चौधरी परिवार के साथ रघुवर की तस्वीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp