जेएमएम नेताओं के दावे के बाद ही दिल्ली में कांग्रेसियों की हो रही बैठक
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, इसे लेकर जेएमएम ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. कांग्रेस के लगातार दावे के बीच जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य कह रहे हैं कि जेएमएम के पास 30 विधायक है़ं. ऐसे में पार्टी का राज्यसभा की सीट पर स्वाभाविक दावा बनता है़. जेएमएम के इसी दावे के बाद प्रभारी अविनाश पांडेय ने कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्य़क्ष राजेश ठाकुर, चारों कार्यकारी अध्यक्ष, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, गीता कोड़ा और बंधु तिर्की सहित कई विधायकों को दिल्ली बुलाया है.नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई तक निर्धारित है. नामांकन के केवल 5 दिन बचे हैं. ऐसे में गठबंधन के सहयोगियों को आपसी राय-मशविरा के साथ जल्द ही प्रत्याशी का चयन कर लेना है. इसे भी पढ़ें – तस्वीर">https://lagatar.in/identify-the-characters-in-the-picture-saryu-rai-shares-raghuvars-picture-with-prem-prakash-and-chaudhary-family/">तस्वीरके किरदारों को पहचानिए: सरयू राय ने शेयर की प्रेम प्रकाश और चौधरी परिवार के साथ रघुवर की तस्वीर [wpse_comments_template]
Leave a Comment