की राजनीति से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/pil-filed-in-supreme-court-seeking-confidential-survey-of-mosques-more-than-a-hundred-years-old/">सुप्रीम
कोर्ट में जनहित याचिका दायर, सौ साल से अधिक पुरानी मस्जिदों के गोपनीय सर्वे की मांग
सात विधायकों ने कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात की
कांग्रेस( Congress) के जामताड़ा विधायक इरफान असांरी(Irfan Asanari) अपने पिता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी( Furqan Ansari) के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के कई विधायकों को वे दिल्ली दरबार लेकर पहुंचे हैं. शुक्रवार को उनके नेतृत्व में सात विधायकों ने कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात की. चर्चा है कि पूर्व के किये वादों को याद दिलाते हुए सभी विधायकों ने अल्पसंख्यक कोटे से फुरकान अंसारी को टिकट दिये जाने की मांग की है. के.सी.वेणुगोपाल से मुलाकात करने वालों में विधायक दीपिका पांडेय सिंह, अकेला यादव, राजेश कच्छप, पूर्णिमा नीरज सिंह, ममता देवी और रामचंद्र सिंह शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/bjp-working-committees-political-proposal-will-focus-on-hemant-sarkar-pooja-singhal-and-corruption/">हेमंतसरकार, पूजा सिंघल और भ्रष्टाचार पर केंद्रित होगा बीजेपी कार्यसमिति का राजनीतिक प्रस्ताव
जेएमएम अपनी मजबूत अंकगणित को बता रही आधार
जेएमएम विधायक दल की बैठक शनिवार यानी आज होनी है. बैठक में जेएमएम राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार देने पर विधायकों के साथ बातचीत करेगा. यह चर्चा भी जोरों पर है कि पार्टी इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन( Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि कांग्रेस अभी भी गठबंधन के साझा उम्मीदवार देने की मांग पर अड़ा है. लेकिन कांग्रेस की इस मांग को जेएमएम (JMM) पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है. जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा है कि जेएमएम का राज्यसभा चुनाव में अंकगणित स्पष्ट है. ऐसे में एक सीट पर पार्टी का स्वाभाविक हक बनता है. साझा प्रत्याशी के कांग्रेस की मांग को लेकर सुप्रियो का यह भी कहना है कि 2020 के चुनाव में जेएमएम सुप्रीमो गुरूजी के खिलाफ कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा था. इसे भी पढ़ें - वरिष्ठ">https://lagatar.in/senior-journalist-naveen-sharma-passes-away-chief-minister-his-press-advisor-expressed-grief-wave-of-mourning-among-journalists/">वरिष्ठपत्रकार नवीन शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री और उनके प्रेस सलाहकार ने जताया दुख, पत्रकारों में शोक की लहर
आरजेडी संथाल से किसी अल्पसंख्यक को भेजने की मांग पर, चर्चा फुरकान अंसारी की
हेमंत सरकार में सहयोगी आरजेडी ने भी राज्यसभा चुनाव में इस बार गठबंधन की तरफ से अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाने की वकालत की है. गोड्डा के पूर्व विधायक और प्रदेश आरजेडी के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगियों को आपसी सहमति से उम्मीदवार तय करना चाहिये. उन्होंने संथाल परगना से ही किसी अल्पसंख्यक को प्रत्याशी देने की भी मांग की है. चर्चा है कि आरजेडी भी फुरकान अंसारी को राज्यसभा भेजने की मांग कर रहा है. इसे भी पढ़ें - जिस">https://lagatar.in/the-patient-who-was-referred-by-tmh-had-a-successful-operation-in-rims/">जिसमरीज को टीएमएच ने किया रेफर, उसका रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment