Ranchi: झारखंड से निर्वाचित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महुआ माजी और खीरू महतो 18 जुलाई को शपथ लेंगे. इससे पहले सूचना थी कि 8 जुलाई को झारखंड-बिहार के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य शपथ लेंगे. लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने और कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिलने के कारण तारीख पर राज्यसभा सांसद उहापोह की स्थिति में थे. हालांकि 2 जुलाई को झारखंड के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू को फोन आया था, कि वे 8 जुलाई को शपथ ग्रहण के लिए तैयार रहें. लेकिन फिर कोई सूचना नहीं मिली.
मंगलवार सुबह आदित्य साहू ने बताया कि उन्हें दोबारा कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं झारखंड के रहने वाले बिहार से राज्यसभा गए जेडीयू के खीरू महतो महतो ने भी कहा कि उन्हें कोई सूचना नहीं है. लेकिन दोपहर में आदित्य साहू ने बताया कि 18 तारीख को वह शपथ लेंगे. उधर राज्यसभा के सूत्र ने भी मंगलवार सुबह बताया कि 8 तारीख के शपथ ग्रहण को लेकर अब तक तैयार लिस्ट में झारखंड-बिहार के सांसदों का नाम नहीं है.
इसे भी पढ़ें –CM हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, कहा- शिव शंकर शर्मा मेरी छवि खराब कर रहे
निर्विरोध राज्यसभा पहुंचे हैं आदित्य, महुआ और खीरू
पहली बार झारखंड के रहने वाले तीन नेता बिना वोटिंग के ही निर्विरोध चुनकर राज्यसभा पहुंचे हैं. आदित्य साहू (बीजेपी) और महुआ माजी (जेएमएम) से निर्विरोध राज्यसभा पहुंची हैं. वहीं मांडू के पूर्व विधायक खीरू महतो (जेडीयू) बिहार से निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गये हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में NIA ने 13 माह में छह बड़े मामले की जांच की शुरू
Leave a Reply