Ranchi/Latehar : प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ माजी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में महुआ माजी, बेटा-बहू और चालक घायल हो गये हैं. यह घटना बुधवार की सुबह लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के पास हुई है. जहां एक खड़ी ट्रक में सांसद की कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सभी को रांची रेफर कर दिया. जिसके बाद ऑर्किड मेडिकल सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया. घायलों में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पुत्र सोमबीत माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी और चालक भूपेंद्र बास शामिल हैं.
महुआ माजी का बायां हाथ टूट गया
महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने बताया कि महाकुंभ से लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई. कार मैं खुद चला रहा था. नींद आने के कारण कार खड़ी गाड़ी से टकरा गयी. बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि महुआ माजी का बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं. उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी. सीएम समेत कई नेताओं ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने सांसद महुआ माजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी जी और उनके परिवार के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है. मरांग बुरु से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि महुआ माजी जी के दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर लिखा कि महुआ माजी जी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर दुखद है. पूरा झारखंड उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी हादसे पर दुख जताया और कहा कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनके परिजनों के घायल होने की खबर मिली. बाबा बैद्यनाथ से उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
Leave a Comment