Search

राज्यसभा : समाजवादी पार्टी ने तीसरा टिकट डिंपल यादव को नहीं, आरएलडी के जयंत चौधरी को थमाया

Lucknow : उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव के बजाय राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा का टिकट दिया है. हालांकि शुरुआत में चरचा थी कि सपा की ओर से डिंपल यादव राज्यसभा में भेजी जा सकती हैं, लेकिन अब जयंत चौधरी, सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी तय हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरएलडी को नाराज करना उचित नहीं समझा. इसे भी पढ़ें : 2024">https://lagatar.in/2024-lok-sabha-elections-important-for-bjp-discussion-on-hat-trick-strategy-in-meeting/">2024

का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम, बैठक में हैट्रिक लगाने की रणनीति पर चर्चा

समाजवादी पार्टी ने  आधिकारिक ट्विटर हैंडल  से जानकारी दी 

समाजवादी पार्टी ने आज गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि जयंत चौधरी सपा और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे. जान लें कि इससे पहले सपा ने मुस्लिम चेहरे जावेद अली और देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि सिब्बल ने निर्दलीय पर्चा भरा है. उन्हें सपा समर्थन कर रही है. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/enforcement-directorate-raids-on-seven-locations-of-shiv-sena-leader-anil-parab-in-pune-and-mumbai/">शिवसेना

नेता और मंत्री अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर Enforcement Directorate की रेड

सपा के खाते में तीन राज्यसभा सीट जाना तय

उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं, जिनमें से 2 सीटें खाली हैं. इस तरह से वर्तमान में 401 विधायक हैं. ऐसे में एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए. भाजपा गठबंधन के पास 273 विधायक है. उसे 7 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी. सपा के पास 125 विधायक हैं. उसे भी 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp