Lagatar desk : दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी इन दिनों आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में निभाए गए अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्होंने जमील जमाली नाम के एक पाकिस्तानी राजनेता का रोल निभाया है, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है.हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश बेदी ने खुलासा किया कि उनका यह किरदार असल जिंदगी के एक नेता से प्रेरित है.
सत्ता के लिए कुछ भी कर गुजरने वाला राजनेता
फिल्म ‘धुरंधर’ में राकेश बेदी पाकिस्तान के ल्यारी इलाके के एक प्रभावशाली राजनेता जमील जमाली की भूमिका में नजर आ रहे हैं.उनका किरदार सत्ता के बदलते समीकरणों के बावजूद हमेशा कुर्सी पर बने रहना जानता है. यहां तक कि वह अपनी बेटी की शादी एक खूंखार गैंगस्टर (रणवीर सिंह) से करने को भी तैयार हो जाता है, बस शर्त यही होती है कि उसकी सत्ता सुरक्षित रहे.
राकेश बेदी ने बताया कि यह किरदार एक असली पाकिस्तानी राजनेता से मिलता-जुलता है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर चल रही चर्चाओं में कुछ लोग इसे नबील गबोल जैसे नेताओं से जोड़कर देख रहे हैं.हालांकि, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर और मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह किरदार पूरी तरह काल्पनिक है, जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित जरूर है.
हिंसा सीधे नहीं, सोच में है
स्क्रीन स्पॉटलाइट से बातचीत में राकेश बेदी ने अपने किरदार पर कहा -फिल्म में हिंसा है, लेकिन छिटपुट. यह एक गंभीर फिल्म है. मेरा किरदार खुद किसी को मारता-पीटता नहीं, लेकिन सब कुछ उसी के इशारों पर चलता है. पाकिस्तान में ऐसे नेता हैं, जिन्हें आज भी राजनीतिक गलियारों और सीनेट में देखा जा सकता है. हिंसा उनके विचारों और काम करने के तरीके में गहराई से शामिल होती है.
असली नेताओं से ली प्रेरणा
उन्होंने आगे कहा -मैंने उनके हाव-भाव, बॉडी लैंग्वेज और भाषणों को बहुत ध्यान से देखा. वे लोमड़ी की तरह चालाक होते हैं. चाहे सत्ता में कोई भी हो, ऐसे लोग किसी न किसी तरह टिके रहते हैं. भारत में भी ऐसे कई लोग हैं, जो हर हाल में सत्ता में बने रहना जानते हैं.
जमील जमाली को बताया जटिल किरदार
अपने किरदार को लेकर राकेश बेदी ने कहा -जमील पूरी तरह धोखेबाज नहीं है. वह खुले दिल का इंसान है. वह हीरोइन (सारा अर्जुन) का पिता है, जिससे रणवीर सिंह का किरदार प्यार करने लगता है. शुरुआत में वह उसे पसंद नहीं करता, लेकिन जब उसे उसकी अहमियत समझ आती है, तो वह वहां भी अपनी राजनीति खेलने लगता है.
रणवीर सिंह की जमकर की तारीफ
रणवीर सिंह के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए राकेश बेदी ने कहा,मेरे हिसाब से पिछले 10 -15 सालों में आए कलाकारों में रणवीर सिंह सबसे मेहनती और ऊर्जा से भरे अभिनेता हैं. वे कभी डायलॉग नहीं भूलते, उनकी याददाश्त गजब की है और वे किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सेट पर वे कभी यह एहसास नहीं होने देते कि वे फिल्म के हीरो हैं. वे सभी को साथ लेकर चलते हैं. आज फिल्में सिर्फ हीरो के दम पर नहीं चलतीं, हर कलाकार की भूमिका अहम होती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment