LagatarDesk : भारत में बहुत जल्द सस्ती हवाई सेवा शुरू होगी. इसके लिए देश के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पहल शुरू कर दी है. दरअसल झुनझुनवाला की नयी विमानन कंपनी अकासा एयर ने अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से 72 ‘737 मैक्स प्लेन का ऑर्डर दिया है. इस प्लेन की कीमत करीब 9 बिलियन डॉलर है.
2022 से हवाई यात्रा शुरू होने की संभावना
आकासा एयर 2022 की गर्मियों से अपनी विमानन सेवाएं शुरू करेगी. इस एयरलाइन को अक्टूबर में परिचालन शुरू करने की मंजूरी दी गयी थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे प्रारंभिक मंजूरी दी थी.
इसे भी पढ़े : Bigg Boss 15 : शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से होगा धमाका, दो एक्स कंटेस्टेंट की शो में वापसी
बोइंग कंपनी से दो तरह के विमान खरीदेगी कंपनी
मंगलवार को बोइंग और अकासा एयर ने एक संयुक्त बयान जारी किया. बयान में बताया गया कि अकासा एयर बोइंग कंपनी से दो तरह के विमान लेगी. इसमें पहला ‘737-8- मैक्स’ और दूसरा उच्च क्षमता वाला ‘737-8-200 मैक्स’ विमान है. दुबई में चल रहे एयर शो 2021 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
इसे भी पढ़े : लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 142 अंक टूटा, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली
आने वाले दिनों में इस सेक्टर में दिखेगी तेजी
अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि हम अपने पहले हवाई जहाज के ऑर्डर के लिए बोइंग के साथ साझेदारी करके खुश हैं. दुबे ने कहा कि हवाई यात्रा में एक मजबूत सुधार देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में इसमें और अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी. विनय दुबे ने कहा कि नया 737 मैक्स हवाई जहाज किफायती, विश्वसनीय और सस्ती एयरलाइन चलाने के उद्देश्य को पूरा करेगा. साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होगा.
इसे भी पढ़े : बिहार पंचायत चुनाव : सातवें चरण की वोटिंग की काउंटिंग शुरू, 37 जिलों के 63 प्रखंडों में डाले गये थे वोट
[wpse_comments_template]