Search

राकेश झुनझुनवाला का नया दांव, केनरा बैंक में खरीदी 1.59 फीसदी हिस्सेदारी

LagatarDesk :   शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला का नाम भी शामिल है. उन सभी निवेशकों के लिए अच्छी खबर है जो झुनझुनवाला के शेयरों को देखकर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं. दरअसल राकेश झुनझुनवाला ने सरकारी बैंक पर बड़ा निवेश किया है. उन्होंने केनरा बैंक के 2,88,50,000 शेयर खरीदे है. झुनझुनवाला ने इस बैंक में करीब 1.59 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बीएसई  की वेबसाइट यह जानकारी मिली है. इससे पहले भी उन्होंने फेडरल बैंक और करूर वैश्य बैंक  में निवेश किया था.

केनरा बैंक में  करीब 2500 करोड़ का किया निवेश

बता दें कि केनरा बैंक ने मंगलवार को बताया था कि बैंक ने QIP के तहत 16.37 करोड़ के शेयर अलॉटमेंट को मंजूरी दी है. इन शेयरों की वैल्यू करीब 2,500 करोड़ रुपये है. केनरा बैंक का QIP 17 अगस्त को खुला था. यह 23 अगस्त को बंद हुआ. बता दें कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) कंपनियों के लिए पूंजी या फंड जुटाने का एक जरिया है. इसे भी पढ़े ; सड़क,">https://lagatar.in/from-roads-electricity-to-pipelines-and-natural-gas-the-governments-income-from-monetization-will-be-so-much-read-the-report/141886/">सड़क,

बिजली से लेकर पाइपलाइन-नेचुरल गैस तक, मोनेटाइजेशन से इतनी होगी सरकार की आय, पढ़ें रिपोर्ट

लॉकडाउन में बैंक ने दिया 92 फीसदी रिटर्न

मार्च 2020 में केनरा बैंक ने इन्वेस्टर्स को 92 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि 2021 में बैंक का रिटर्न करीब 21 फीसदी के रहा. निफ्टी बैंक इंडेक्स के तहत बैंकों ने निवेशकों को 14 फीसदी रिटर्न दिया.

अप्रैल में केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक में हुआ विलय

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय हुआ था. अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की आय बढ़कर 21,210.06 करोड़ हो गयी. जो पिछले साल इसी अवधि में यह 20,685.91 करोड़ थी. बता दें कि विलय के बाद केनरा बैंक का एनपीए घटकर 8.50 फीसदी रह गयी. जो पिछले साल अप्रैल-जून  तिमाही में 8.84 फीसदी थी. इसे भी पढ़े ; मामूली">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-slight-gains-sensex-up-81-points-reliance-top-gainer/141872/">मामूली

बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 81 अंकों की तेजी, रिलायंस टॉप गेनर

केनरा बैंक का मुनाफा तीन गुना बढ़ा

केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन गुना बढ़ा है. अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 1,177.47 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 406.24 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इसे भी पढ़े ; Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-rubina-dilaik-became-famous-from-house-to-house-by-playing-the-role-of-kinnar-bahu-stepped-into-the-industry-with-the-serial-chhoti-bahu/141848/">Birthday

Special : किन्नर बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई रुबीना दिलैक, ‘छोटी बहू’ सीरियल से इंडस्ट्री में रखा था कदम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp