Search

राकेश महेंद्रु गरीबों के सच्चे हमदर्द थे : जितेंद्र सिंह

Ranchi: शहर के जाने-माने व्यवसाई और समाजसेवी राकेश कुमार महेंद्रु को लोगों ने शनिवार को याद किया. उनकी मौत कोरोना से 8 मई 2021 को 34 साल की उम्र में हो गयी थी. वे सदैव लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते थे. उनके भाई जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह शहर के गरीबों के सच्चे हमदर्द थे. उन्हें याद कर आज भी लोगों की आंखों से आंसू निकल आते हैं. कहा कि राकेश महेंद्रु उर्फ बिल्लू बाबू विनैक्स दुर्गा पूजा क्लब समिति के संस्थापक थे. 26 सालों से समिति के अध्यक्ष थे. इसके साथ ही वह महावीर मंडल बरियातू के भी अध्यक्ष थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-wasseypur-mohd-firing-at-shamims-house-prince-khan-was-threatening-for-two-months/">धनबाद

: वासेपुर में मो. शमीम के घर फायरिंग, दो माह से प्रिंस खान दे रहा था धमकी   
जितेंद्र सिंह ने बताया कि राकेश एक कुशल व्यवसाई भी थे. वे करमटोली स्थित राणा ऑटोमोबाइल्स के संस्थापक थे. इलाके के कई फुटपाथ दुकानदारों की वह हर समय मदद करते थे. इनमें से कई लोगों को उन्होंने बसाया था. कोरोना काल में भी वे घर में नहीं बैठे. लोगों की सेवा करने घर से निकल पड़े. उन्होंने करीब 2000 गरीब लोगों को तीनों वक्त का भोजन कराया था. इस दौरान उन्होंने कई कोविड पीड़ितों की सहायता की. यही उनकी मृत्यु का कारण भी बना. एक कोविड मरीज की सहायता करते समय वह भी इस घातक बीमारी की चपेट में आ गए. आखिरकार उनकी मौत हो गयी. उनके किये कार्य आज भी लोगों के दिलों में है. इसलिए लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemants-open-letter-to-modi-commendable-efforts-to-return-home-of-students-from-ukraine-take-initiative-to-complete-their-education/">हेमंत

का मोदी को खुला पत्र : यूक्रेन से छात्रों की घऱ वापसी का प्रयास सराहनीय, उनकी शिक्षा पूरी करने की पहल करें   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp