ममता से मिले राकेश टिकैत, किसान आंदोलन के लिए समर्थन मांगा
Kolkata : बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. सचिवालय में हुई इस मुलाकात में टिकैत ने मुख्यतमंत्री से कृषि उत्पादों के लिए एमएसपी और किसान आंदोलन के लिए समर्थन मांगा. टिकैत ने मुख्यमंत्री को स्थानीय किसानों की समस्यानओं के बारे में भी बताया. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान राकेश टिकैत ने राज्य में कई सभाएं की थी. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/thousands-vehicles-sold-despite-lockdown-palamu-dto-asked-details-stir/85326/">पलामू
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/lockdown-extended-till-june-16-in-jharkhand/85246/">झारखंड

Leave a Comment