Search

राकेश्वर पांडेय छत्तीसगढ़ में सोनाडीह सीमेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष चुने गये

Jamshedpur : इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को छत्तीसगढ़ में सोनाडीह चूना पत्थर खदान और सोनाडीह सीमेंट वर्कर्स वर्कर्स यूनियन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है. यह सीमेंट प्लांट मूल रूप से टाटा स्टील द्वारा बनाया गया था. फिर लाफार्ज सीमेंट ने इसका अधिग्रहण कर लिया गया था और अब इसे न्यूवोको विस्टा कॉर्प लिमिटेड ने अधिग्रहित कर लिया है. राकेश्वर पांडेय पहले से ही न्यूवोको विस्टा (जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट) जमशेदपुर झारखंड और अरस्मेटा सीमेंट प्लांट बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के दो संयंत्रों के अध्यक्ष हैं. अब यह तीसरी यूनियन है, जिसके अध्यक्ष चुने गए हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/people-are-getting-pure-drinking-water-due-to-the-start-of-ro-plant-in-murgapada-of-kiriburu-west-panchayat/">किरीबुरु

पश्चिम पंचायत के मुर्गापाड़ा में आरओ प्लांट शुरू होने से लोगों को मिल रहा शुद्ध पेयजल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp