वेबको यूनियन के फिर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए राकेश्वर पांडेय
Jamshedpur : झारखंड स्टील मेटल माइंस इंप्लाइज यूनियन (वेबको यूनिट) का चुनाव हुआ. इसमें राकेश्वर पांडेय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. परमानंद कुमार पात्रो को उपाध्यक्ष, परमेश्वर महतो को सेक्रेटरी, बबलू मार्डी को कोषाध्यक्ष, अमन हांसदा और भोगन चरण मुर्मू को यूनियन कमेटी मेम्बर चुना गया. यह चुनाव अगले तीन साल के लिए किया गया है. यह यूनियन वेब्को इंडिया की मान्यता प्राप्त यूनियन है. कुछ ही दिन पहले इस कम्पनी के कर्मचारियों के लिए 20% बोनस साइन किया गया था. [wpse_comments_template]

Leave a Comment