Jamshedpur : ज्वाइंट एक्नश कमेटी की बैठक रविवार को गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में कमेटी के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया कि झारखंड में अस्थायी और स्थायी कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने पर विचार किया जाएगा. राकेश्वर पांडेय ने कहा कि झारखंड में सांसद और विधायक की सीटों के लिए इंटक का कोटा निर्धारित होना चाहिए. जिन-जिन यूनियनों की मान्यता समाप्त हो गई है उन्हें जल्द रांची जाकर आवेदन देना चाहिए. ज्वाइंट एक्शन कमेटी का फंड बढ़ाना होगा. राज्य में इंटक को मजबूत करने पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. हर जिले में इंटक की एक मजबूत कमेटी बनाई जाएगी. प्रखंड स्तर पर भी कमेटी बनाई जाएगी. इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा
: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई झारखंड में जल्द सेंट्रल और स्टेट इंटक की सभा करवाई जाएगी. झारखंड एवं केंद्रीय इंटक की एफिलिएशन फीस को जल्द जमा करना होगा. बैठक में बिनोद राय, महेंद्र मिश्रा, परबिंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, नरेश चौधरी, शिवलखन सिंह, एमएच हीरमणिक, राजेश सिंह राजू, उषा सिंह, शिखा चौधरी, अमन सिंह, संजय सिंह, ददन सिंह, गायत्री दास, दिनेश उपाध्याय, रास बिहारी राय, सचिदानंद, गौतम कुमार जना, कौशल कुमार, अंजनी कुमार, संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
राकेश्वर बोले- झारखंड में सांसद व विधायक की सीट के लिए इंटक का कोटा निर्धारित किया जाए

Leave a Comment