Search

सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत,शेयर किया वीडियो

Lagatardsk : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.वहीं भारत सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने के निर्देश दिए हैं. इस पूरे घटना क्रम के बीच पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं. खबरों के मुताबिक, सीमा हैदर को भी जल्द ही भारत छोड़कर वापस पाकिस्तान जाना पड़ सकता है. इसी बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत ने सीमा हैदर के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
https://www.instagram.com/reel/DI3-21aTwKU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DI3-21aTwKU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

">   जिसमे उन्होंने कहा आप मानो या फिर न मानो लेकिन सच यही है कि सीमा हैदर सचिन की बीवी है और हिंदुस्तान की बहू है. वो अब यूपी की बहू बन चुकी है. उसे इंडिया से बाहर न निकाला जाए. आप सभी एक ही समाज में रहे हैं. सीमा पर य अन्यायकरना ठीक नहीं है. मेरे हिसाब से यो तो एक साजिश है. हमें सारी बातों का तो पता ही है लेकिन इन सब में किसी मासूम के साथ बुरा नहीं होना चाहिए. वो आज हिंदुस्तान में रह रही है.   राखी के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद से ही लोग उनके इस वीडियो पर अपने गुस्से को जाहिर कररहे हैं. यूजर्स ने राखी के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उन्हें ही पाकिस्तान जाने की सलाह दी है. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो ये भी कहा है कि आतंकी हमले में जितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है आपको उसका गम नहीं है, आप हिंदुस्तान की नजरों से गिर रही हैं. साल 2023 में सीमा अपने 4 बच्चों के साथ इंडिया आई थीं. सचिन से शादी के बाद अब उनकी एक बेटी भी है, जिसे भारती मीना नाम दिया गया है.
Follow us on WhatsApp