Lagatar desk : राखी सावंत अक्सर अपने बेबाक बयानों और अनोखे अंदाज़ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत अपने अतरंगी अंदाज़ और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार वह अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में हैं.दरअसल, हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला का हिजाब हटाते नजर आए. इस घटना को लेकर अब राखी सावंत ने वीडियो जारी कर नाराज़गी जाहिर की है.
राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पहले मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान जताती हैं, लेकिन बाद में इस घटना को लेकर कड़े शब्दों में आलोचना करती हैं.
क्या कर दिया नीतीश जी आपने
वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत कहती हैं,नीतीश कुमार जी नमस्ते, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, बहुत इज्जत करती हूं. आप अच्छे नेता हैं, लेकिन ये आपने क्या कर दिया नीतीश जीइसके बाद राखी कहती हैं कि इस्लाम में महिलाओं के लिए हिजाब का विशेष महत्व है और किसी महिला के पहनावे के साथ इस तरह का व्यवहार करना गलत है. उन्होंने कहा कि किसी महिला की धार्मिक और व्यक्तिगत गरिमा का सम्मान किया जाना चाहिए.
आपको ज़रा भी नॉलेज नहीं?
राखी ने वीडियो में आगे कहा -आप एक मुस्लिम महिला को सम्मानित कर रहे हैं और फिर उसी का नकाब खींच रहे हैं. इस्लाम में औरत का नकाब बेहद अहम है, ये कुरान में लिखा है.
हालांकि, वीडियो के दौरान राखी सावंत से एक तथ्यात्मक गलती भी हो गई, जब उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार के बजाय उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
अगर कोई आपकी इज्जत उतार दे तो
राखी सावंत ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे किसी पुरुष की सार्वजनिक रूप से बेइज्जती करना गलत होगा, वैसे ही किसी महिला के साथ ऐसा करना भी शर्मनाक है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में माफी मांगने की अपील की.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
जैसे ही राखी सावंत का यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. कुछ लोग उनके बेबाक अंदाज़ और महिला सम्मान की बात का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तथ्यात्मक गलती को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment