Lagatar desk : राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने अतरंगी अंदाज़, कपड़ों और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली राखी ने इस बार कुछ ऐसा किया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.दरअसल, बॉलीवुड की एंग्री यंग वुमन कही जाने वाली एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन हाल ही में पैपाराजी को लेकर दिए गए अपने बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं.
पैप्स के पहनावे पर की गई उनकी टिप्पणी के बाद कुछ फोटोग्राफर्स ने बच्चन परिवार के बायकॉट की बात कही थी. इस पूरे विवाद पर अब कई सेलेब्स अपनी राय रख चुके हैं और इसी कड़ी में अब राखी सावंत का नाम भी जुड़ गया है.
नीले ड्रम के साथ पहुंचीं राखी सावंत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो 14 दिसंबर 2025, रविवार रात मुंबई में हुए बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट के इवेंट की हैं.इस इवेंट में राखी सावंत नीले रंग के एक बड़े ड्रम के अंदर छिपकर पहुंचीं. जैसे ही उन्होंने ड्रम हटाया, वह पैपाराजी के सामने चिल्लाते हुए बोलीं -जया जी मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो, वरना इस ड्रम में आपको लेकर चली जाऊंगी.
जया बच्चन को लेकर दिया विवादित बयान
इवेंट से सामने आए एक अन्य वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं -ये ड्रम मैं जया बच्चन जी के लिए लेकर आई हूं. अगर जया जी ने मेरे पैप्स को कुछ बोला है, तो मैं उन्हें इसी ड्रम में बिठा दूंगी.इसके बाद राखी ने आगे कहा -जया जी, पहले आप अपने कपड़े ठीक कर लो, फिर मेरे पैप्स को बोलना. आज पैप्स हैं, तो हम हैं. मुझे अपने पैप्स पर गर्व है.
जया बच्चन से की गुजारिश
एक अन्य वीडियो में राखी सावंत जया बच्चन से अपील करती नजर आईं. उन्होंने कहा -मैं इस फंक्शन में इन्वाइटेड नहीं हूं. मैं सिर्फ जया बच्चन जी के लिए आई हूं. जया जी, प्लीज मेरी मीडिया के लिए और पैप्स के लिए कुछ मत बोलिए.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
राखी सावंत के ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. नेटिजन्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.एक यूजर ने लिखा -राखी भी अपने आप में एक अजूबा है.दूसरे ने कहा -आखिरकार किसी ने तो पैप्स के लिए आवाज उठाई.वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा -बिंदास राखी, जो मन में हो वही बोल देती है.कुल मिलाकर, एक बार फिर राखी सावंत अपने अनोखे अंदाज़ और बेबाक बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment