Search

राखी के पति रितेश ने पहली पत्नी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दो बार मुझे छोड़कर भाग चुकी है

LagatarDesk :   बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के पति रितेश राज पर बेतिया के नगर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. यह शिकायत रितेश राज की पहली पत्नी के भाई ने करवायी है. जिसके बाद रितेश अपनी पत्नी द्वारा लगाये गये आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. रिपोट्स के मुताबिक, रितेश राज ने मीडिया के सामने कई सारी बातें रखी हैं.

रितेश की पत्नी ने मारपीट का लगाया आरोप

रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा की मानें तो उनकी और रितेश की शादी साल 2014 में हुए थी. स्निग्धा का आरोप है कि रितेश ने उन्हें फरवरी 2017 में चेन्नई में चार घंटे तक मारा था.  जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुई थीं. वहां से वह किसी तरह अपने पैरेंट्स के पास पहुंची थीं. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-house-adjourned-till-2-pm-manish-jaiswal-tore-the-proceeding-paper/">झारखंड

विधानसभा : सदन 2 बजे तक स्थगित,मनीष जायसवाल ने फाड़ा प्रोसिडिंग पेपर, सत्ता पक्ष का हंगामा, कार्रवाई की मांग,

स्निग्धा के आरोप पर रितेश ने किया पलटवार

स्निग्धा के इस बात पर रितेश ने कहा कि अगर मैंने उन्हें मारा है तो वह क्यों मेरे साथ साल 2014  से 2017 तक रहीं. करीब तीन साल वह मेरे साथ रहीं. उनका घर बिहार में है और वो दिल्ली में क्यों रहती हैं, किसके साथ रहती हैं? इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-bjp-mla-sitting-on-the-floor-in-well-shouting-slogan-to-cancel-jpsc-exam/">झारखंड

विधानसभा : वेल में फर्श पर बैठे BJP विधायक, JPSC परीक्षा रद्द करने का लगा रहे नारा

रितेश का आरोप उसकी पत्नी दो बार भाग चुकी

रितेश ने कहा कि स्निग्धा दो बार मुझे छोड़कर भाग चुकी हैं.  आखिर किसके साथ भागी हैं?  मैं इतने समय तक चुप रहा  क्योंकि मैं अपने बच्चे का भविष्य खराब नहीं करना चाहता था. उन्होंने मुझे धमकियां भी दी. सारे सबूत मेरे पास हैं.  जिसके आधार पर मैं यह बात साबित कर सकता हूं. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/corporation-will-make-a-list-sick-industries-jharkhand-1600-industries-have-been-declared-sick-during-kovid-period/">झारखंड

के रुग्न उद्योगों की सूची बनाएगा कॉरपोरेशन, कोविड काल में 1600 उद्योग घोषित हुए हैं रुग्न

2017 का मुद्दा अभी उठाने का कोई तुक नहीं बनता

रितेश ने इंटरव्यू में कहा कि जब मैं बिग बॉस के घर के अंदर था तो यह मेरे पैर खींचने के लिए सामने आ गयी. जब इन्होंने 2017 में मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया तो आज यह मुद्दा उठाने का क्या मतलब हुआ. कहीं न कहीं वो बहती गंगा में हाथ धो रही है. उसको लगा होगा कि भाई, अब मुझे भी मशहूर होना चाहिए. इसे भी पढ़े : ऐश्वर्या">https://lagatar.in/from-aishwarya-rai-to-deepika-padukone-many-actresses-are-stuck-in-legal-troubles-of-ed-and-it/">ऐश्वर्या

राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक, कई एक्ट्रेसेस फंस चुकी हैं ईडी और आईटी के कानूनी पचड़े में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp