Search

पोषण जागरुकता को लेकर निकाली रैली

Latehar : तेजस्विनी परियोजना के तत्वावधान में लातेहार के सदर प्रखंड के सांसग कलस्टर में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कलस्टर को-ऑर्डिनेटर सावित्री देवी ने पोषण माह की जानकारी उपिस्थत लोगों को दी. उन्होंने लोगों को पोषण के महत्व से अवगत कराया और पौष्टिक आहार लेने की अपील की. कहा कि पौष्टिक आहार लेने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. इससे शरीर बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार होता है. तेजस्विनी क्लब, कैमा की युवा उत्प्रेरक कौशल्या कुमारी मिंज व रानी देवी ने भी लोगों को पोषण की जानकारी दी. इस मौके पर एक जागरुकता रैली भी निकाली गयी. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-state-rural-road-development-authority-jsrrda-chief-engineer-jai-prakash-singh-accused-of-irregularities-a-representation-sent-to-the-chief-secretary/">झारखंड

राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (JSRRDA) के मुख्य अभियंता जय प्रकाश सिंह पर अनियमितता का आरोप, मुख्य सचिव को भेजा रिप्रेजेंटेशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp