Search

राम चरण की फिल्म पेड्डी की रिलीज डेट आउट,शेयर किया पोस्ट

Lagatardsk : साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी रिलीज को तैयार है. राम नवमी के मौके पर मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी रिलीज डेट का  एलान किया है. इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू ने किया है.
https://www.instagram.com/p/DIF2ydQTZWy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIF2ydQTZWy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vriddhi Cinemas (@vriddhicinemas)

"> शेयर किए पोस्ट में एक्टर खूंखार लुक में नजर रहे है. जिसमें वो लंबे बाल और नाक में नथुनी पहने नजर आ रहे है .वहीं इस फिल्म में एक्टर एक ग्रामीण लड़के की भूमिका निभा रहे है.  

पेड्डी की रिलीज डेट आउट

आपको बता दे की  फिल्म पेड्डी 27 मार्च, 2026  को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . यह पहली बार है जब राम चरण ने इतनी आखिरी शॉट जिसमें वह क्रिकेट स्ट्रोक खेलते हैं, वह बेहद स्टाइलिश लग रहा है .

 

राम चरण के बर्थडे से पहले सामने आई थी पहली झलक

तो वहीं  27 मार्च को आरसी16 के मेकर्स ने अपने इस्टाग्राम पर फिल्म का ऑफिशियल टाइटल और राम चरण का फर्स्ट लुक शेयर किया था. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- ‘जमीन का आदमी और प्रकृति की शक्ति. आरसी16 पेड्डी है. हैप्पी बर्थडे ग्लोबल स्टार राम चरण. तो वही इंस्टग्राम पर दो पोस्टर शेयर किया है.पहले पोस्टर में राम चरण लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में जलती हुई बीड़ी दबाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी आंखों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है.वही दूसरे पोस्टर में राम चरण रेड और ब्लू कलर के स्ट्राइप वाली शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने हाथ में हथियार लिए नजर आ रहे है. जहां राम चरण का ये लुक देखकर कुछ फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं .तो वहीं कुछ फैंस इसे पुष्पा की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, सिगरेट जोड़ी और बस इतना ही.’ दूसरे ने लिखा- ‘मिनी पुष्पा.’ एक और शख्स ने कमेंट किया- ‘पुष्पा की कॉपी  

स्टार कास्ट

राम चरण स्टारर फिल्म ‘पेड्डी’ में उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इसके अलावा शिव राजकुमार भी फिल्म का हिस्सा होंगे. माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘पेड्डी’ को बूची बाबू सना ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  
Follow us on WhatsApp