Search

मैडम तुसाद म्यूजियम में राम चरण की वैक्स स्टैच्यू, पत्नी ने शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार राम चरण का वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. हाल ही में राम चरण अपने परिवार के साथ इस स्टैच्यू को देखने पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/p/DJjXWO6IgX6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJjXWO6IgX6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

"> हाल ही में साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके वैक्स स्टैच्यू की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.ये स्टैच्यू मैडम तुसाद में लगाया गया है.उपासना ने इन तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा –राइम की टीम या राम चरण की टीम -कभी-कभी मोम वाला संस्करण बेहतर पति बनता है.   हर तस्वीर में वह बस सुन रहे हैं और शानदार दिख रहे हैं.पहली तस्वीर में राम चरण के वैक्स स्टैच्यू के साथ उपासना को हंसते हुए पोज देते हुए देखा जा सकता है.उपासना के साथ उनके स्टार पति राम चरण और उनका पेट डॉग राइम को भी देखा जा सकता है.दूसरी स्लाइड में उन्होनें एक वीडियो शेयर किया है.   जिसमें राम चरण अपने पालतू कुत्ते के साथ स्टेज पर पहुंचते हैं और वहां मौजूद एक स्टैच्यू के साथ पोज देते हैं.वीडियो में क्लिन कारा को बड़े ही प्यार से स्टेज की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है.जब वह स्टेज पर जाती हैं तो वह स्टैच्यू को पिता समझ लेती हैं और उसकी ओर बढ़ने लगती हैं. इस दौरान राम चरण अपनी बेटी के क्यूटनेस पर फिदा हो जाते हैं और उसे मुस्कुराते हुए देखते हैं.   इस बीच फैमिली फोटो की भी झलक देखने को मिलती है, जिसमें राम चरण अपने पिता-एक्टर चिरंजीवी, मां सुरेखा, पत्नी उपासना और उनका पेट डॉग राइम वैक्स स्टैच्यू के साथ कैमरे के लिए पोज देते दिखते हैं. आखिरी तस्वीर में राम चरण के वैक्स स्टैच्यू की झलक देखी जा सकती है राम चरण की आने वाली फिल्म : इस साल राम चरण की एक पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई, इस फिल्म में उनके साथ कियारा नजर आईं . इन दिनों वह अपनी एक आने वाली फिल्म ‘पेड्डी’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp