Search

रामनाथ कोविंद ने बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया : महबूबा मुफ्ती

New Delhi : रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपित पद से हटते ही जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, `चाहे आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून  हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो, रामनाथ कोविंद ने हमेशा ही भारतीय संविधान के नाम पर बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया है.  महबूबा मुफ्ती ने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया.

बीजेपी पर वार करती रही हैं

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अक्सर ही अलग अलग मुद्दों पर बीजेपी पर वार करती रही हैं. इससे पहले उन्होंने `हर घर तिरंगा अभियान` को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा था, `जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है.`

अपने जीवन में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी

वहीं इससे पहले मुफ्ती ने कहा था कि इस देश को जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं के खून पसीने से बनाया गया था. जिसका आधार लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता था, बीजेपी इसके विपरीत चल रही है. मैंने अपने जीवन में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी है. जिस तरह से भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा या महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद- फरोख्त की है, भ्रष्टाचार का इससे बड़ा उदाहरण इतिहास में नहीं है. इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-draupadi-murmu-begins-her-first-address-like-johar/">राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मू ने ‘जोहार’ से की अपने पहले संबोधन की शुरुआत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp