Search

तमाड़ में शांतिपूर्वक निकली रामनवमी की शोभायात्रा, लगे जय श्री राम के नारे

Arvind singh  Tamar : तमाड़ के राडग़ांव में रविवार को रामनवमी की विशाल शोभायात्रा शांति पूर्वक निकाली गयी. इस भव्य शोभायात्रा में आसपास के हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. इस दौरान महावीरी झंडे और पताकों से पूरा इलाका पटा हुआ था. शोभायात्रा में भक्तों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम और बजरंगबली के जयकारे लगाये गये. शाम करीब तीन बजे एनएच-33 के समीप स्थित काली मंदिर से निकाली गयी शोभा यात्रा में रामभक्तों ने परंपरा अनुसार जमकर लाठियां भांजी. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/ram-navami-celebrated-with-pomp-in-dumka-devotees-thronged-in-procession/">दुमका

में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी, जुलूस में उमड़ा भक्तों का सैलाब इस दौरान तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों जिला पुलिस तथा एसएसबी के जबान सुरक्षा का कमान संभाले हुए थे. रामनवमी की इस भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह मुस्लिम कमिटी के लोगों ने सड़क पर पंडाल खड़ी कर चना, केला, शरबत आदि का वितरण कर अमन- चैन और सौहार्द बनाये रखने की मिसाल कायम की. इसे पूर्व आसपास के रंगामाटी, दुआरसिनी, तड़ाई, बाबुरामडीह, भुइयांडीह आदि दर्जनों गांवों में बनी बजरंगबली मन्दिरों में पूजा-अर्चना की गयी. इसे भी पढ़ें-लोहरदगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-stones-pelted-on-ram-navami-procession-in-lohardaga-several-vehicles-burnt-three-in-critical-condition-see-photos/">लोहरदगा

में रामनवमी जुलूस पर पथराव, कई वाहनों को फूंका, तीन की हालत गंभीर, देखें तस्वीरें भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए आसपास के गांवों के महिला-पुरुष भक्त पहुंचे थे. राडग़ांव इस्लामिया कमिटी के सदर मो. शहजाद, प्रधान मो. अमजद, मुसिर, तजबिल, जावेद, माजो, मकसूद, एजाजुल, जाहिद, अरशद, शमशाद आदि अमन पसन्द लोगों ने फूलमाला पहनकर भक्तों को गले लगाया. रामनवमी की शोभायात्रा का नेतृत्व काली मंदिर के बाबा सीताराम कर रहे थे. इनके अलावे श्यामल मांझी, हेमन्त कुमार, दीनबंधु, अजित महतो, आनंद कुमार आदि ने भी शोभा यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp