Search

दुमका में घोड़ा व पालकी के साथ निकला रामनवमी जुलूस

Dumka : झारखंड की उपराजधानी दुमका में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. शहर में रविवार को बैंडबाजा, घोड़ा व पालकी के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. पूरा शहर केसरिया झंडों से पटा हुआ था. सुबह से शाम तक वातावरण जय श्रीराम के घोष से गूंजित रहा. प्रशासन से शहर में 21 अखाड़ों को रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति मिली थी. देर शाम तक अधिकांश अखाड़ों से जुलूस निकाल लिया गया. युवाओं व बच्चों का उत्साह चरम पर था. युवाओं ने परंपरागत हथियारों से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया. रामनवमी को लेकर सुबह से ही विभिन्न मुहल्लों में चहल-पहल रही. लोगों ने घरों में भगवान श्रीराम व भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की. इसके बाद अपने-अपने घरों के बाहर महावीरी झंडा लगाया. केसरिया रंग में रंगा पूरा शहर भक्ति व जोश का संचार कर रहा था. दोपहर बाद अखाड़ा समितियों ने अपने-अपने मुहल्लों से महावीरी झंडा जुलूस निकाला. युवाओं ने पारंपरिक अस्त्रों के साथ इसमें भाग लिया. लाठी और कई तरह के करतब दिखाकर युवाओं ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. बिजली विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर में शाम 4 बजे से ही बिजली काट दी थी, ताकि जुलूस के दौरान किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. इस दौरान टीन बाजार, रसिकपुर, सैरापाड़ा, दुधानी, खिजुरिया, रसिकपुर दासपाड़ा, टीन बाजार, कुमारपाड़ा, डांगालपाड़ा, समेत कई बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला गया. यह भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/amid-the-chaos-in-the-stock-market-rahul-attacked-pm-modi-said-trump-exposed-the-illusion/">शेयर

बाजार में मचे कोहराम के बीच राहुल ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, कहा, ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp