Search

झारखंड में रामनवमी शांति पूर्ण संपन्न, पुलिस रही मुस्तैद

Ranchi :  झारखंड में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार संपन्न हुआ. रामनवमी जुलूस के दौरान राज्य के किसी भी जिले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना  नहीं हुई. इस दौरान सभी जिलों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. बता दें कि रामनवमी से पहले झारखंड के कुछ जिले में दो गुटों के बीच झड़प की घटना सामने आयी थी. इसको देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर राज्य के अलग-अलग जिलों में जहां एक तरफ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात थे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस लगातार मुस्तैद थी. इसके अलावा पुलिस ने पोस्टर के माध्यम से अफवाह पर ध्यान ना देने और सहयोग करने की अपील की थी. थाना के स्तर से भी इसका प्रचार-प्रसार किया गया था. वहीं संवेदनशील स्थानों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही थी. इस वजह से कहीं भी कोई हिंसक झड़प की घटनाएं नहीं हुईं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पांच अप्रैल को बैठक कर लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की थी. उन्होंने अधिकारियों को दहशतगर्दों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था. साथ ही अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश की प्रति उपलब्ध कराने, शोभा यात्राओं में बाइक रैली की नयी परंपराओं पर रोक लगाने और सीसीटीवी एवं ड्रोन से नजर रखने का भी निर्देश दिया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-2-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp