Jamtara : जामताड़ा, मिहिजाम सहित जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनायी गयी. शनिवार शाम को जुलूस भी निकाला गया, जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान जामताड़ा बाजार रोड अखाड़ा समिति के जुलूस में नागपुर से पहुंची शिवगर्जना ढोला,ताशा व ध्वज पथक विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा.वही अखाड़ा द्वारा महावीरी झंडों एवं पारम्परिक हथियारों के साथ जय श्री राम, जय हनुमान के नारों के साथ जुलूस निकाला गया. इसे भी पढ़ें-झरिया">https://lagatar.in/jharia-fire-broke-out-in-wood-godown-estimated-loss-of-one-lakh-rupees/">झरिया
: लकड़ी गोदाम में लगी आग, एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान दुमका रोड,बाजार रोड तथा नामुपाड़ा से निकले अखाड़ों के जुलूस का मिलन गांधी मैदान पर करते हुए शहर के विभिन्न मार्ग और चौक-चौराहों से गुजर कर जय प्रकाश चौक पहुंच कर सम्पन्न हुआ. इस जुलूस में क्षेत्र की तीन रामनवमी पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए. कई अखाड़ों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की गयी,जो आकर्षण का केंद्र बना. [wpse_comments_template]
जामताड़ा में हर्षोल्लास रामनवमी मनायी गयी, जुलूस में उमड़ी भक्तों की भीड़

Leave a Comment