Search

रामविलास पासवान दलित के ही नहीं सभी वर्गो के नेता थे : विक्रम सिंह

Hussainabad, Palamu :  लोजपा (रामविलास) ने हुसैनाबाद के गम्हारिया लोजपा के संस्थापक सह दलित नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मनाई. इस मौके पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोजपा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि बिहार में जन्मे रामविलास पासवान दलित, गरीब ही नहीं बल्कि सभी वर्गो के नेता थे. उनको राजनीति का बादशाह माना जाता था. रामविलास पासवान का जन्म बिहार के खगड़िया जिले में 5 जुलाई 1946 को हुआ था. इसे भी पढ़ें :हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-a-teenager-died-due-to-drowning-while-taking-a-bath-in-the-canal/">हुसैनाबाद

: नहर में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/jjjj-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, शक्ति पासवान, जिला सचिव मनोज कुमार विश्वकर्मा, छात्र नेता राजा पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सांसद प्रतिनिधि रंजीत पासवान, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र पासवान के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-namdharis-autobiography-is-inspiring-to-improve-the-future-harivansh/">जमशेदपुर

: भविष्य की राह बेहतर बनाने को प्रेरक है नामधारी की आत्मकथा – हरिवंश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp