Search

रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि : पटना पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन, 30 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद

Patna : लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि है. जिसे लेकर पटना स्थित लोजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. तैयारी का जायदा खुद रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ले रहे है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए राज्यपाल, सीएम समेत कई मंत्रियों को निमंत्रण दिया गया है. साथ ही देशभर से 30 हजार लोगों की शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. सभी लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था की गई है. कई तरह के व्‍यंजन और मिठाई बनाई गई है. पुण्यतिथि को लेकर गुरुवार से ही तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - मेघाहातुबुरु">https://lagatar.in/two-injured-including-driver-as-car-falls-into-ditch-in-meghahatuburu/">मेघाहातुबुरु

में कार असंतुलित होकर खाई में गिरी, चालक सहित दो को हल्की चोटें

लोजपा आज दो भागों में बंट गयी है

बता दें कि रामविलास के निधन के कुछ माह बाद से ही पार्टी में फूंट पड़ गयी थी. पार्टी दो भागों में बंट गयी है. बेटा चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस अब अलग-अलग पार्टी के अध्‍यक्ष बने हुए हैं. चिराग पासवान अब लोक जनशक्ति पार्टी और पशुपति पारस राष्‍ट्रवादी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष हैं. दोनों को अलग- अलग चुनाव चिन्ह दिये गये है. पहली पुण्‍यतिथि पर पशुपति पारस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पशुपति पारस ने चुराग पासवान को भी आमंत्रित किया है. इसे भी पढ़ें -हरे">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-close-to-60-thousand-nifty-also-increased/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के करीब, निफ्टी में भी तेजी

देश भर के तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पार्टी कार्यालय में मनाने की तैयारी की जा रही है. देश भर के तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. कई नेता शुक्रवार को पटना पहुंच रहे हैं. बिहार के राज्‍यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन को पत्र लिखकर आयोजन के बारे में जानकारी दी गई है.  पशुपति पारस ने कहा कि रामविलास पासवान को पूरा देश जानता था. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी नेता आएंगे. इसे भी पढ़ें -गुवा:">https://lagatar.in/guwa-two-bikers-seriously-injured-in-forest-department-collision-with-bolero/">गुवा:

वन विभाग के बोलेरो से टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp