Deoghar : गुजरात के नाडियाड में आयोजित भारतीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में देवघर के रामानंद सिंह ने 49.01 मीटर दूर डिस्कस फेंकर कर झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता है. रामानंद की इस सफलता पर देवघर जिला एथलेटिक्स संघ सहित अन्य खेल संगठनों ने बधाई दी है. रामानंद सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं. वह पहले भी झारखंड के लिए ईस्ट जोन में मेडल जीत चुके हैं. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ये इनका पहला मेडल है. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि जिले के मेंटर व कोच आलोक कुमार और कोच दीपक की मेहनत का ही परिणाम है कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया. संघ सचिव मनोज मिश्र, आशीष झा झारखंड एथलेटिक्स संघ के प्लानिंग कमीशन चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, आशु भाटिया, सरोज यादव, रणवीर सिंह आदि ने भी बधाई दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mp-baghmara-mla-and-bccl-officials-accused-of-demanding-extortion/">धनबाद
: सांसद, बाघमारा विधायक व बीसीसीएल अधिकारियों पर रंगदारी मांगने का आरोप
देवघर के रामानंद ने 49.01 मीटर डिस्कस फेंक जीता कांस्य पदक

Leave a Comment