सिरिल रामफोसा फिर बने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति, 19 जून को लेंगे शपथ

Johannesburg : सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) फिर से दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बन गये. दो सप्ताह पहले हुए आम चुनाव में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एनएनसी) को 40 प्रतिशत वोट मिला था. जिसके बाद संसद ने एएनसी के नेता सिरिल रामफोसा को गले पांच साल के लिए फिर से देश की जिम्मेवारी सौंपी. नेशनल असेंबली की पहली बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में रामफोसा को 283 वोट और इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स के उम्मीदवार जूलियस मालेमा को 44 वोट मिले थे. जिसके बाद शुक्रवार आधी रात उन्हें राष्ट्रपति चुना गया. सिरिल रामफोसाके राष्ट्रपति बनने के बाद तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया. माना जा रहा है कि सिरिल रामफोसा बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसके बाद वे अपने नये मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे.
Leave a Comment