Latehar: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण मे लातेहार जिले के दोनों मनिका और लातेहार विधानसभा मे आगामी 13 नवंबर को चुनाव होना है. गत 18 अक्टूबर से नामांकन पत्रो की बिक्री प्रारंभ हो गई है. हालांकि दोनों विधानसभा के लिए अब तक किसी भी दल ने प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया है. नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के दूसरे दिन शनिवार को लातेहार विधानसभा से एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई है. लातेहार से विधायक सह मंत्री बैद्यनाथ राम नामांकन प्रपत्र खरीदा है. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय मे शनिवार को चार नामांकन पत्र की बिक्री हुई. इनमें मनिका विधायक रामचंद्र सिंह अलावा रांची के बुद्धेश्वर उरांव, लातेहार प्रखंड के हेसला निवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने दो नामांकन प्रपत्र खरीदा है. रामचंद्र सिंह व मुनेश्वर उरांव दोनों कांग्रेस के हैं
मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस में तकरार देखने को मिल सकती है. जहां एक ओर कांग्रेसी विधायक रामचंद्र सिंह ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है तो वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर यादव ने भी शनिवार को दो नामांकन प्रपत्र क्रय किया है. मुनेश्वर उरांव ने तो ऐलान कर दिया है कि अगर कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो ठीक है नहीं तो वे आम कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए मुनेश्वर उरांव ने कहा कि वे आम आवाम की खातिर चुनाव लड़ना चाहते हैं. बता दें कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में मुनेश्वर उरांव ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और 27,731 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे. साल 2009 के विधानसभा चुनावों में मुनेश्वर उरांव ने झारखंड जनाधिकार मंच के टिकट से चुनाव लड़ा था और चौथे स्थान (7,425) पर रहे थे.
इसे भी पढ़ें – सीएम ने किया ऐलानः झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Leave a Reply