Search

रामचंद्र विद्यार्थी ने अंग्रेजी हुकूमत को सोचने पर कर दिया था मजबूर : अविनाश देव

Daltanganj : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी जिन्होंने यूनियन जैक के झंडे को उतार तिरंगा फहराया था. इस जुर्म में उतर प्रदेश के देवरिया जिला मुख्यालय सचिवालय पर अंग्रेजों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था. अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरित सातवीं के विद्यार्थी रामचंद्र 14 अगस्त 1942 को अंग्रेजों की गोली खाकर शहीद हो गए थे. आज पूरा देश रामचंद्र विद्यार्थी की शहादत सप्ताह मना रहा है. इसी कड़ी में चैनपुर प्रखंड के केकतुआ ग्राम में रविवार को रामचंद्र विद्यार्थी शहादत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड (झारखंड सरकार) के सदस्य  अविनाश देव शामिल हुए. शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर अविनाश देव का स्वागत किया. सभा के संबोधित करते अविनाश देव ने कहा कि जब बहारों को खड़ा नीलाम पतझड़ कर रहा हो, साथियों आंधी उठाने का जमाना आ गया है. अपनी शहादत देकर रामचंद्र विद्यार्थी अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ आंधी उठाये थे, जिन्हें हम आज बड़े ऐहतराम से याद करते हैं. रामचंद्र विद्यार्थी ने अंग्रेजी हुकूमत को सोचने पर मजबूर कर दिया था. इसे भी पढ़ें : GOOD">https://lagatar.in/goog-news-1033-pgt-teachers-tribal-regional-languages-will-be-reinstated-in-510-plus-two-schools-jharkhand/">GOOD

NEWS : झारखंड के 510 प्लस टू स्कूलों में जनजातीय, क्षेत्रीय भाषाओं के 1033 PGT शिक्षकों की होगी बहाली
शहादत समारोह का आयोजन अशोक प्रजापति व संचालक सामाजिक सुरक्षा बल के केंद्रीय अध्यक्ष अनूप प्रजापति ने किया. समारोह में वर्तमान मुखिया पपलू दुबे, पूर्व मुखिया कुलबुल दुबे, शोभा प्रजापति, सत्येंद्र प्रजापति, मनीष, त्रिपुरारी गुरुजी, राहुल दुबे, संजीव तिवारी, मनोहर कुमार, आशीष पासवान, अरविंद चौरसिया, गुड्डू दुबे, संजय दुबे, नीलमणि चंद्रवंशी, राजकुमार राम, बसंत राम, किरण देवी, पुष्पा देवी, सोनम देवी, संतोष प्रजापति, भुनेश, राजू सहित सैकड़ोंं लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russias-mission-moon-failed-luna-25s-cross-landing-on-the-moon/">रूस

का मिशन मून फेल, लूना-25 की चंद्रमा पर क्रैस लैंडिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp